योगी सरकार का बड़ा एक्शन, गोंडा में शराब की 350 दुकानें सील

गोंडा। जिले में भारी मात्रा में शराब बरामदगीके बाद आबकारी विभाग द्वारा शराब व्यसायियों पर बड़ीकार्यवाही शुरू कर दी गई है। 45 पेटी अवैध शराब पकड़े जाने के बाद हरकत मे आयेआबकारी विभाग ने शराब की 350 दुकानों को किया सील कर दिया है।

Update:2020-04-13 18:37 IST

गोंडा। जिले में भारी मात्रा में शराब बरामदगीके बाद आबकारी विभाग द्वारा शराब व्यसायियों पर बड़ीकार्यवाही शुरू कर दी गई है। 45 पेटी अवैध शराब पकड़े जाने के बाद हरकत मे आयेआबकारी विभाग ने शराब की 350 दुकानों को किया सील कर दिया है। सील की गईदुकानों में अंग्रेजी, देशी, माडल शाप व बीयर की दुकानें शामिल हैं। वहीं धानेपुर मे पकड़े गये शराब विक्रेता के दुकान का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है।

100 की बोतल 500 में

लाक डाउन के चलते प्रदेश सरकार ने जिले की सभीदेशी व अंग्रेजी मदिरा की दुकाने बन्द करा दी थीं, लेकिन उसके बावजूद जिले में लाइसेंसी दुकानदारों द्वारा दुकानो से चोरी छुपे शराब की बोतलें नशे के आदिलोगों को 100 रूपये की शराब पांच सौ रूपये में बेची जा रही थी। विभाग कीपरेशानी उस समय और बढ गयी जब शुक्रवार देर रात धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गतअंग्रेजी शराब की 45 पेटी पुलिस के हाथ लग गई। यही नही शनिवार को गोंडा शहर में कोतवाली पुलिस को दवा सप्लाई का पास लगाए एक पैगो थ्री व्हीलर लोडर गाड़ी मिली,जिसमे 11 पेटी बीयर लदी थी। जिसे पुलिस ने कोतवाली लाकर आवश्यक कार्रवाई की।

रिकार्ड न होने का उठाया फायदा

जांच से जो बात सामने आयी उससे प्रशासन के होश उड गये। जिलेके सरकारी गोदामों से लेकर फुटकर दुकानदारों, माडल शाप द्वारा व्यापक पैमाने पर प्रतिबंध के बावजूद चोरी छुपे शराब की पेटियां निकाल कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ऊंचे दामों पर बेची जा रही थीं। प्रशासन द्वारा लाक डाऊन के चलते दुकानें बन्दकरने का आदेश जारी तो कर दिया था। लेकिन लाइसेंसी दुकानदारों के दुकानों पर कितना माल शेष बचा था इसकी जानकारी नहीं थी। न ही इनका लेखा जोखा ही आबकारी विभाग के पास था, जिसका फायदा उठाकर ऊंचे दामों में चोरी छिपे बिक्री की जा रहीथी।

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई

भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने का मामला जिलाअधिकारी डा. नितिन बंसल के संज्ञान में आया तो उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी कर जिला आबकारी अधिकारी को सभी थोक, फुटकरदुकानें, माडल शाप की दुकानेेें सील करने का आदेश दिया। इसी क्रम में जिलाआबकारी अधिकारी ने सभी थोक, फुटकर दुकानें, माडल शाप, बीयर समेत 350दुकानों को सील करा दिया है।

जिला आबकारी अधिकारी उमेश पांडेय ने बताया किआबकारी निरीक्षकों व सिपाहियों को भेजकर सभी दुकानें सील करा दी गई हैं।साथ ही धानेपुर में जिस दुकान की शराब मिली है, उसे निरस्त कर दिया गया है। जिनदुकानों पर शराब बेचते पकड़ा गया है उनकी आवंटन के समय जमा कराई गई धनराशि को सरकारी कोष में जमा कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News