योगी सरकार: 15 जून के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान पर लगी ब्रेक

Update:2017-06-23 13:45 IST

राजकुमार उपाध्याय

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने के बाद प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तब तक सिर्फ 63 फीसदी सड़कें ही गड्ढा मुक्त की जा सकी थी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उस समय सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने तक यह अभियान अनवरत जारी रखने की घोषणा की थी। लेकिन तय मियाद बीतने के बाद इस अभियान पर ब्रेक लग गया है। 20 जून की रिपोर्ट सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान की प्रगति में लगे ब्रेक की तस्दीक करती हैं।

यह हम नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 14 जून तक पीडब्लूडी के 70,030 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सका था। 20 जून तक यह प्रगति 72,942 किमी तक ही पहुंच पाई। लोक निर्माण विभाग समेत नौ विभागों की सड़कों को दुरुस्त करने के कामों की प्रगति का कमोबेश यही हाल है। सिंचाई विभाग ने तो अब तक काम ही नहीं शुरू किया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

दिलचस्प आंकड़ा

एक और दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। इसे संयोग कहें या लिपिकीय त्रुटि। पर यह पीडब्लूडी के अधिकारियों के कर्मठता की सच्चाई उजागर करती है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान का डेडलाइन बीतने के पांच दिन बाद भी एक एजेंसी के कामों की प्रगति में बढ़ोतरी की बजाए कमी दर्ज की गयी है। बीते 14 जून की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 60 किमी में से 49 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया था। वर्तमान रिपोर्ट के मुताबिक 48.90 किमी सड़कों को ही गड्ढामुक्त किया जा सका है। यानि जो रिपोर्ट 14 जून को जारी की गई थी। अब उसमें भी कमी दर्ज की गई है।

कागजों में घटी गड्ढा मुक्त सड़कों की लंबाई

यूपी में 1.21 लाख सड़कों में से लोक निर्माण विभाग की 85 हजार 942 किमी सड़कें गडढा मुक्त की जानी थीं। वर्तमान में विभाग ने गडढा युक्त सड़कों की लंबाई कागजों में घटाकर 85,160 किमी कर दी है।

दरअसल, पीडब्लूडी समेत नौ विभागों के सामने 1.21 लाख किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की चुनौती थी। 14 जून तक इसमें से सिर्फ 63 फीसदी यानि 76,356 किमी सड़कों को ही गड्ढा मुक्त किया जा सका था। 20 जून तक सिर्फ 81,000 सड़कों की मरम्मत हो पाई है।

सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने की प्रगति किमी में:

विभाग गडढायुक्त लम्बाई प्रगति (14 जून तक) प्रगति (20 जून तक)

लोक निर्माण विभाग 85160 70,030 72942.49

राष्ट्रीय राजमार्ग 189 139 168

भा.रा.रा.प्राधिकरण 60 49 48.90

पंचायतीराज विभाग 3890 333 983.22

मण्डी परिषद 10193 2457 3440

गन्ना विभाग 3716 489 534.53

सिंचाई विभाग 9668 0.00 0.00

प्र.ग्रा.स.योजना 1703 1637 1656.87

नगर ​निकाय एवं नगर निगम 6455 1222 1708.35

# यह आंकड़ें गडढामुक्त अभियान के प्रगति में लगे ब्रेक की तस्दीक करती हैं।

 

Tags:    

Similar News