IPS Transfer in UP: 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें- किसे कहां मिली तैनाती?
IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आईपीएस प्रेम कुमार गौतम और आईपीएस जे रविंद्र गौड़ समेत का भी नाम शामिल है।
IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में आज से ठीक 12 दिन बाद यानी 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले प्रदेश में पुलिस महकमें में ताबड़तोड़ तबादले किए जा रहे हैं। आज यानी मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। योगी सरकार ने ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आईपीएस प्रेम कुमार गौतम और आईपीएस जे रविंद्र गौड़ समेत का भी नाम शामिल है।
जानें- किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी?
चंद्र प्रकाश को IG इंटेलीजेंस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। डॉ प्रतिन्दर सिंह को आगरा पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। प्रेम कुमार गौतम को IG रेंज प्रयागराज बनाया गया है। जे रविंद्र गौड़ आगरा के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। सुरेश राव ए कुलकर्णी IG गोरखपुर रेंज और शिवहरि मीना जॉइंट CP गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं।
18 आईपीएस अधिकारियों का हुआ था तबादला
योगी सरकार ने पांच जनवरी को 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक देवरंजन वर्मा पुलिस अधीक्षक बलिया, अभिषेक सिंह पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, वृंदा शुक्ला पुलिस अधीक्षक बहराइच, प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज, अभिषेक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक रायबरेली, प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर, सौरभ दीक्षित पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक बदायूं, अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चित्रकूट और घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती की जिम्मेदारी दी गई थी।
इसके अलावा तबादलों के क्रम में प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्लू बनाया गया था, जबकि जोगेंद्र कुमार आईजी कानपुर रेंज तो अखिलेश चौरसिया को डीआईजी एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। कलनिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज नियुक्त किया गया था। वहीं, एस आनंद डीआईजी एसटीएफ तो डॉ ओम प्रकाश सिंह डीआईजी वाराणसी रेंज बनाए गए थे।