काशी नगरी में होगा योगी सरकार का पॉवर सेंटर, ये होंगे शामिल

योगी सरकार का पावर सेंटर 5 दिन तक काशी में होगा। आरएसएस, भाजपा का 5 दिन वाराणसी के महमूरगंज के निवेदिता शिक्षा सदन में 16 फरवरी से बैठकों का दौर शुरू होगा। पहले दिन प्रांतवार बैठकें होंगी। इसमें काशी और अवध प्रान्त के पदाधिकारी भाग लेंगे।

Update:2018-01-25 09:32 IST

लखनऊ: योगी सरकार का पॉवर सेंटर 5 दिन तक काशी में होगा। आरएसएस, भाजपा का 5 दिन वाराणसी के महमूरगंज के निवेदिता शिक्षा सदन में 16 फरवरी से बैठकों का दौर शुरू होगा। पहले दिन प्रांतवार बैठकें होंगी। इसमें काशी और अवध प्रान्त के पदाधिकारी भाग लेंगे।

दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियो के साथ बैठक होगी। यह बैठक लगातार 24 घंटे तक चलेगी, जब तक यह बैठक चलेगी। योजना के मुताबिक़ तब तक बैठक में भाग लेने आया कोई पदाधिकारी या जन प्रतिनिधि बाहर नही निकल सकेगा।

तीसरी और सबसे अहम समन्वय बैठक संघ प्रमुख और भाजपा सरकार और संगठन के बीच होगी, इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रामलाल जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय, यूपी प्रदेश प्रभारी सुनील बंसल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत कुछ अन्य लोग शामिल होंगे।

18 फरवरी को संघ प्रमुख संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में 21 हजार गणवेशधारी स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे।

Similar News