सीएम योगी की चली तो अगले 5 सालों में 70 लाख को मिलेगा रोजगार

Update:2017-04-09 17:27 IST

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास देश का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर स्थापित किए जाने के लिए संबंधित विभाग से कार्य योजना तैयार करने को कहा है। इसके साथ योगी ने सभी विभागों में ठेके के लिए ई-टेंडरिंग पारदर्शिता के साथ लागू कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी देखें :फीस के बदले अमन वर्मा ने ताजमहल को लेकर रखी ऐसी डिमांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

राज्य में सही से काम नहीं करने वाले 60 हजार से अधिक जन सेवा केंद्रों पर भी योगी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सेवा प्रदाताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि मथुरा के हिंदुस्तान कॉलेज में इन्क्यूबेटर की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही अगले 100 दिनों में सुनिश्चित की जाए।

सीएम ने ये सभी निर्देश राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए है । योगी ने कहा अगले 5 सालों में 70 लाख से अधिक युवकों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 

Tags:    

Similar News