Lucknow Video: राजधानी में स्कूटी के बाद अब सनरूफ खोल युवक-युवती ने कार में किया रोमांस, विडियो वायरल
Lucknow News: विडियो में चल रही कार का सन रूफ खोल कर युवक, युवती एक दुसरे से लिपट कर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।;
Lucknow News: लखनऊ के वीआईपी इलाके लोहिया पथ पर चलती कार का सन रूफ खोलकर रोमांस करते हुए युवक, युवती को वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो में कार का सन रूफ खोल कर युवक, युवती एक दुसरे से लिपट कर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्कूटी सवार युवक-युवती का आपत्तिजनक हरकत करते हुए विडियो वायरल हुआ था। जिसपर पुलिस ने कड़ी कार्यवाई की थी।
स्कूटी पर रोमांस करने वाले युवक-युवती से पुलिस ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे थे तो लड़के ने बताया था कि वह अपनी गर्लफ्रैंड के लिए कुछ अलग करना चाह रहा था, इसलिए गलती हो गई। युवती ने बताया कि वह रील बनाने के लिए ऐसी हरकत कर रही थी लेकिन पहले ही विडियो वायरल हो गया। गिरफ्तार किये गये लड़के का नाम विक्की (23) है। जो चिनहट का रहने वाला है। चिनहट में इसकी कपड़े की दुकान है। गिरफ्तार लड़का इवेंट का काम करता है। लड़की भी चिनहट की ही रहने वाली है।
वायरल हो रहे विडियो में कार सवार कपल बेशर्मी की सारी हदें पार करते दिख रहे हैं। वायरल हो रहे विडियो पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्कूटी पर रोमांस की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि कार में रोमांस का विडियो वायरल हो गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने किसी तरह की कोई जानकारी ना होने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि वो पता लगा कर आगे की कार्यवाई करेगी।