सड़कों पर 'योगी' के साथ सेल्फी लेने की मची होड़, बाद में पता चली हकीकत

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा दिखने वाले युवक से मिलने और सेल्फी लेने के लिए जमा हो गए।

Update: 2021-04-02 11:41 GMT

Duplicate CM Yogi: Photo-Ashutosh Tripathi (newstrack.com) 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना भले ही बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को दो गज की दूरी व संक्रमण से बचने के लिए सावधान किया जा रहा हो, लेकिन इसके बावजूद भी लोग हाई प्रोफाइल लोगों व नेताओं के साथ साथ सेलिब्रिटी के करीब आने व उनके साथ फोटो व सेल्फी लेने का शौक नहीं छोड़ पा रहे हैं।


सड़कों पर 'योगी' के साथ सेल्फी 

कुछ इसी तरह का नजारा आज लखनऊ की सड़कों पर देखने को मिला। जहां लोग एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समझ कर उसके साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े।


बाद में पता चली हकीकत

करीब जाने पर पता चला कि यह योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि उनका हमशकल (डुप्लीकेट) है। इसीलिए इनके साथ लोग सेल्फी खिंचवाने के लिए आतुर दिखे।


कार सवार नए 'योगी' ने जीता सभी का दिल

आपको बता दें कि हू-बहु मुख्यमंत्री योगी जी जैसा दिखने वाला युवक जब कार से लोगों का अभिवादन करने के लिए अपना हाथ बाहर निकाला तो लोगों ने उसे सीएम योगी आदित्यनाथ समझकर, उनसे मिलने और सेल्फी लेने के लिए भीड़ जमा हो गई।



Tags:    

Similar News