ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान मांगे कागजात, तो युवकों ने कर दी धुनाई

twitter-grey
Update:2017-10-15 16:53 IST
ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान मांगे कागजात, तो युवकों ने कर दी धुनाई
  • whatsapp icon

सहारनपुर: ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग के दौरान वाहन के कागजात मांगना उस वक़्त महंगा पर तीन लोगों ने उनके साथ गुंडागर्दी और हाथापाई शुरू कर दी। ट्रैफ़िक हैड कांस्टेबल के साथ हाथापाई के बाद जब वहां मौजूद पुलिस पकड़-धकड़ करने लगी तो उनमें से दो युवक फरार हो गए। लेकिन एक ने ट्रैफिक पुलिस के गिरेहबान को पकड़ रखा था। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना से साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों का हौसला किस कदर बढ़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें ...इस दीपावली हेलमेट भी खरीदें’: ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, लोगों को किया जागरूक

कहां का मामला?

थाना जनकपुरी के अम्बेडकर चौक पर रविवार (15 अक्टूबर) को तीन युवकों को एक ही बाइक पर आते देखा। ट्रैफ़िक हैड कांस्टेबल चमन सिंह ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इशारे पर उन्होंने वाहन तो रोक दिया लेकिन ट्रैफ़िक पुलिस से उलझ पड़े। इस दौरान जमकर हाथापाई की। इस वाकये में ट्रैफिक पुलिस चमन सिंह वर्दी फट गई।

ये भी पढ़ें ...लो भईया! कर्जमाफी के लिए नहीं दी रिश्वत तो मृतक घोषित किए गए कई किसान

एक गिरफ्तार, दो फरार

युवकों को हैड कॉन्स्टेबल से उलझता देख अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो आरोपी युवक भागने में सफल रहे, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने लिया संज्ञान

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने इस पूरे घटना का संज्ञान लिया है। सीओ ने भी थाने पहुंचकर घटना के संबंध में गिरफ्तार युवक से पूछताछ की।

Tags:    

Similar News