Zila Panchayat Election UP 2021: निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका यादव की ऐतिहासिक जीत, बीजेपी ने दिया था समर्थन
Zila Panchayat Election 2021: फर्रुखाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 30 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व मंत्री की बेटी मोनिका यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Zila Panchayat Election 2021: आज फर्रुखाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 30 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व मंत्री की बेटी मोनिका यादव ने 18 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी डा0 सुबोध यादव को 6 मतो से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
आपकों बतादें कि आज के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मतदान में मोनिका यादव को 18 मत प्राप्त हुए। वहीं सपा प्रत्याशी डा0 सुबोध यादव को महज 12 मत ही मिले। जिससे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मोनिका यादव काबिज हो गई। उन्हें जीत का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सौंपा।
बीजेपी खेमे ने कई 1 दशक बाद जिला पंचायत पर कब्जा
जिला पंचायत चुनाव अध्यक्ष का फैसला आ गया| जिसमे सपा प्रत्यासी सुबोध यादव को बीजेपी समर्थित निर्दलीय मोनिका यादव नें 6 मतों से पराजित किया| जिले में लगातार चल रही गहमागहमी के बाद आज बीजेपी खेमे ने कई 1 दशक बाद जिला पंचायत पर कब्जा किया है।
दोपहर बाद 3 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमे कुछ मिनटों में ही फैसला मत पेटी से बाहर आ गया| सपा प्रत्यासी सुबोध यादव को कुल 12 मत मिले जबकि मोनिका यादव को 18 मत मिले| जिससे आधा दर्जन मतों से सुबोध नें हार का मुंह देखा।
सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव जिले की प्रथम महिला निर्वाचित हुई | मोनिका यादव सैफई परिबार की पूर्ब बहू भी है और बदायू के पूर्ब सांसद धर्मेंद्र यादव की पूर्ब पत्नी है। चुनाव हारनें के बाद सुबोध मायूस होकर मतगणना कक्ष के बाहर निकल गये|
जबकि मोनिका यादव और सचिन यादव समर्थकों को जब जीत की खबर लगी तो वह अपना उत्साह रोंक नही पाए| भाजपा नेताओं नें जय श्रीराम नारे लगाये| पुलिस नें भीड़ को बाहर बैरियर पर ही रोंक दिया था|
बाद में जुलूस के साथ मोनिका सचिन डीएनकालेज तक आये और उसके बाद मिनी बस से रवाना हो गये| फिलहाल राजनीति की पिच पर सचिन की बेहतरीन बल्लेबाजी कर फिर अपना कद बड़ा कर लिया|