मुरादाबाद मंडल के रेल स्टेशनों पर पहुंची मुफ्त वाई फाई, जल्द शुरू होगी सुविधा

Update: 2016-08-06 15:00 GMT

मुरादाबाद: आपको जल्दी ही मुरादाबाद के स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा मिलने लगेगी। लोग फ्री में जमकर इन्टरनेट का लाभ उठा सकेंगे। मोदी सरकार ने भारतीय रेल के कायाकल्प के जो वादे किये थे, वो अब धीरे-धीरे पूरे होते दिखाई पड़ रहे हैं। पहले चरण में टेल्गो ट्रेन ट्रायल के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सेवा शुरू होने जा रही है।

 

पहले चरण में चार स्टेशन

-पहले चरण में मंडल के चार स्टेशनों पर यह सुविधा मिलने जा रही है।

-इनमें मंडल मुख्यालय मुरादाबाद के साथ ही बरेली, हरिद्वार और देहरादून शामिल हैं।

-प्रधानमंत्री मोदी और गूगल के बीच हुए करार के बाद गूगल देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री में वाई-फाई सेवा मुहैया कराएगा।

-इस योजना के पहले चरण में देशभर के चार सौ स्टेशन चयनित किये गए हैं।

 

काम शुरू

-इनमें मुरादाबाद रेल मंडल के चार स्टेशन भी शामिल हैं। अगले दो से ढाई महीने के भीतर ये सेवा शुरू हो जायेगी।

-देहरादून में इस पर काम भी शुरू हो गया है।

-रेल अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफार्म पर यात्रियों को निशुल्क वाई फाई सेवा आधा घंटे तक मिलेगी।

-उसके बाद कंपनी न्यूनतम शुल्क चार्ज करेगी। इस योजना से यात्रियों को ट्रेन के इंतज़ार में या फिर स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान फ्री इन्टरनेट सेवा का लाभ मिल सकेगा।

बढ़ सकता है समय

-एडीआरएम संजीव मिश्र के मुताबिक इस सुविधा से रेल यात्रियों को कई सूचनाएं स्टेशन पर फ्री में मिल सकेंगी। भविष्य में ये सेवा आधे घंटे से ज्यादा तक भी मिलेगी।

-इसके आलावा यात्रा के दौरान नेटवर्क सुधारने के लिए भी टेलीकॉम कम्पनियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News