Madhubani District Interesting Baba: Bihar की शिक्षा से लेकर चिकित्सा तक की इस बुजुर्ग ने खोल दी पोल

Madhubani District Interesting Baba: बाबा से जब बात करनी शुरू की तो Bihar की शिक्षा से लेकर चिकित्सा तक की पोल उन्होंने खोल दी और साथ ही बदलता Mithilanchal नजर आया।

Update: 2022-04-10 14:50 GMT

Madhubani जिले के सुदुरवर्ती इलाकों का दौरा करते हुए न्यूजट्रैक टीम की मुलाकात इंट्रेस्टिंग बाबा से हुई। जो कि शिवमंदिर की देखभाल के साथ आजीविका के लिए एक दुकान भी रखे हैं। आसपास के लोग बाबा से काफी प्रभावित हैं। बाबा से जब बात करनी शुरू की तो Bihar की शिक्षा से लेकर चिकित्सा तक की पोल उन्होंने खोल दी और साथ ही बदलता Mithilanchal नजर आया। इसके साथ ही बाबा युवाओं में नशे की बढ़ती लत को भी निशाना बनाते हैं। जिसके चक्रव्यूह में फंसती जा रही है युवा पीढी।

Similar News