Brajesh Pathak रायबरेली में, सीएचसी बछरावां, हरचंदपुर, दशा देख भड़के, CMO की लगी क्लास
उपमुख्यमंत्री के दौरे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दौरे को ध्यान में रखकर रायबरेली के जिला अस्पताल व अन्य में तेजी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।
Brajesh Pathak उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने नौ मई को अचानक रायबरेली का दौरा किया... स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले बछरावां के सीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया... इस दौरान उन्होंने मरीजों का दवा का पर्चा देखकर पूछा... दवा यहीं से मिलती है कि नहीं... बाहर से तो नहीं लिखते हैं। इसके बाद सेंटर के मुआयने में साफ-सफाई न मिलने पर वह डॉक्टर और स्टाफ पर नाराज हुए और कहा कि ये हमारी रोजी रोटी है इसको साफ रखना हमारी ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत है तो लाओ कपड़ा मै साफ कर दूं। स्वास्थ्य मंत्री ने अव्यवस्थाओं पर सीएमओ से भी नाराजगी जताई। उपमुख्यमंत्री के दौरे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उपमुख्यमंत्री के संभावित दौरे को ध्यान में रखकर रायबरेली के जिला अस्पताल व अन्य अस्पतालों में तेजी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।