Lucknow News: आराधना मिश्रा का बड़ा हमला, बोलीं-संभल हिंसा सरकार और प्रशासन की नाकामी
Lucknow News: आराधना मिश्रा ने कहा, विपक्ष की आवाज़ दबाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने योगी सरकार से संभल में शांति बहाल करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
Lucknow News: संभल जाने की तैयारी कर रहे कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। संभल जाने की जिद पर अड़े कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने सोमवार को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस पर आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संभल में हुई हिंसा को सरकार और प्रशासन की पूरी तरह नाकामी करार दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमें शांति का संदेश देने और सच जानने से क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने कहा, कांग्रेस डेलीगेशन, जिसमें मैं भी शामिल थी, संभल जाकर हिंसा की सच्चाई सामने लाना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया।
आराधना मिश्रा ने कहा, विपक्ष की आवाज़ दबाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने योगी सरकार से संभल में शांति बहाल करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की नाकामी के चलते संभल हिंसा की आग में जल रहा है। मैं शान्तिपूर्ण ढंग से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करना चाहती थी, पीड़ित परिवारों से मिल कर उनका दुख दर्द बाँटना चाहती थी परंतु मुझे और कई कांग्रेस के साथियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने कहा, क्या अब इस सरकार में किसी का दुख दर्द बाँटना, बतौर जनसेवक हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करना भी गुनाह है? उन्होंने कहा, आख़रि सरकार को डर किस बात का है, संभल में ऐसे कौन से तथ्य और सत्य सामने आ जाएंगे? संभल की घटना निंदनीय और शर्मनाक है।