Jewar Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर हुआ ट्रायल रन, इंडिगो के जहान ने की पहली लैंडिंग

जेवर स्थित बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को ट्रायल रन किया गया। पहली लैंडिंग इंडिगो के विमान की हुआ। लैंडिंग के बाद प्लेन को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।;

Written By :  Shivam Srivastava
Update:2024-12-09 13:55 IST

जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल के दौरान की तस्वीर

Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को ट्रायल रन किया गया। पहली लैंडिंग इंडिगो के विमान की हुई। लैंडिंग के बाद प्लेन को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। विमान ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी। विमान में कोई भी यात्री नहीं सवार था और केवल फ्लाइट क्रू ही था। अगले साल अप्रैल से एयरपोर्ट के पूर तरह से संचालित होने की संभावना है। 

जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान DGCA फ्लाइट के माध्यम से एयरपोर्ट का डाटा रिकॉर्ड करेगा। ट्रायल को उद्देश्य एयरपोर्ट पर खामियों को दूर करना है। साल 2021 मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी। 60 मीटर चौड़ा और 3.9 किलोमीटर लंबा रनवे फिलहाल पूरा हो चुका है। टर्मिनल बनाने का काम अभी युद्धस्तर पर जारी जिससे अप्रैल, 2025 तक एयरपोर्ट पूरी तरह से जनता को समर्पित कर दिया जाये।   

उड्डयन मंत्री ने दी बधाई

जेवर एयरपोर्ट पर हुये सफल ट्रायल रन के लिये केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री ने राम मोहन नायडू ने पूरी टीम को बधाई दी। उड्डयन मंत्री ने कहा, जेवर एयरपोर्ट देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में से एक है। वैलिडेशन फ्लाइट लैंड हो चुकी है। एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद सिर्फ जेवर ही नहीं इस पूरे इलाके में विकास की रफ्तार तेज होगी। इसकी शुरुआत होने से इस इलाके में बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश में एयरपोर्ट की संख्या दुगनी से भी ज्यादा हो गई है.। यूपी में अब सबसे ज्यादा पांच एयरपोर्ट हो गए हैं।

प्रदेश में अब पांच एयरपोर्ट

25 करोड़ की जनसंख्या वाले प्रदेश में सफल ट्रायल रन के एयरपोर्ट की संख्या पांच पर पहुंच गयी है। इस लिस्ट में लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, अयोध्या का महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कुशीनगर का एयरपोर्ट शामिल है। 

Tags:    

Similar News