Sonbhadra News: अभी ट्रेलर है..आगे दिखेगी पूरी फिल्म.., जो मांग रहे हैं दे दो, वरना जान से मार देंगे... लापता युवती के वीडियो-फिरौती के मैसेज ने मचाई सनसनी
Sonbhadra News: मामला दर्ज करने के बाद विंढमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और लापता बताई जा रही युवती की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच सोमवार को मामले ने नया मोड़ ले लिया।
Sonbhadra News: म्योरपुर थाना क्षेत्र से 6 दिन पूर्व लापता हुई युवती के मामले में कथित प्रेमी के गिरफ्तारी के बाद नया मोड़ आ गया है। मामले में यूपी के परिजनों की तरफ से जहां अपहरण द्वारा 10 लाख फिरौती मांगे जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं प्रकरण को लेकर हाथ-पैर बंधे हालत में, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवती द्वारा, उसे प्रताड़ित किए जाने, अपहर्ताओं द्वारा मांगी जा रही रकम न दिए जाने पर हत्या किए जाने की धमकी बार-बार दिए जाने की बात कही जा रही है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद पुलिस जहां घटना की गहराई से छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, परिवार वालों द्वारा आरोपी बताए गए युवक की गिरफ्तारी के बाद घटना में नया मोड़ आने का मतलब क्या है? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
बताते चलें कि म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गत 20 नवंबर को म्योरपुर पुलिस को एक तहरीर सौंपी। इसके जरिए पुलिस को अवगत कराया कि म्योरपुर स्थित एक कॉलेज में दसवीं में पढ़ने वाली उसकी 19 वर्षीय बेटी 19 नवंबर की शाम 5 बजे से गायब है। 18 नवंबर को वह विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में अपनी सहेली कहकर एक कार्यक्रम होने की बात कह कर गई थी। रात में घर लौट आई थी। 19 नवंबर की शाम 5 बजे दोबारा सहेली के घर जाने की बात का करने के लिए इसके बाद से वह लापता है। कथित सहेली के भाई पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था और उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई गई थी। मामला दर्ज करने के बाद विंढमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और लापता बताई जा रही युवती की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच सोमवार को मामले ने नया मोड़ ले लिया।
सामने आया लापता युवती का वीडियो तो मच गया हड़कंप
सोमवार को मामले में लापता युवती का, उसे बंधक बनाकर रखे जाने, उसके परिवार वालों द्वारा अपहर्ताओं की तरफ से की जा रही मांग पूरी न किए जाने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का वीडियो सामने आया तो हड़कंप मच गया। परिवार वालों का दावा है कि 23 नवंबर को युवती के भाई नैनसिंह के मोबाइल नंबर 6393008447 पर युवती को बंधक बनाने की तस्वीर भेजने के साथ ही, मैसेज भेजकर कहा गया कि पीड़िता उनके कब्जे में है उसकी सलामती चाहते हो तो पैसे का प्रबंध करो। पुलिस को सूचित करने पर अंजाम अच्छा न होने की धमकी दी गई।
पुलिस की दी गई सूचना तो वीडियो भेज कर लाश गायब करने के लिए गए धमकी
पीड़ित परिवार वालों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो अगले दिन पीड़िता के वीडियो के साथ धमकी भरा मैसेज भेजा गया । अभी टेलर है। अब देख, ... थाना पुलिस मना किये थे न, 26 के बाद पूरा फिल्म देखना, पैसा का इंतजाम कर बहुत हो गया नौटंकी, बाद में लाश भी नहीं मिलेगा, मेरी मांगे पूरी करो वरना परसों लाश मिलेगी..
जैसे धमकी भरे मैसेज ने परिवार वालों की नींद उड़ा दी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन और पीड़िता के सकुशल बरामदगी को लेकर जगह-जगह छापेमारी सुरागसी में जुटी हुई है।
अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि प्रकरण के संबंध में थाना म्योरपुर पर धारा 87 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए सर्विलांस, एसओजी और म्योरपुर पुलिस की टीमों की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है।