Delhi Firing Video: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

Delhi Firing Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि वकीलों के बीच हुई बहस के बाद गोली चली है।;

Update:2023-07-05 14:33 IST

Delhi Firing Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग के बाद बाद मौके पर हडकंप मच गया। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि वकीलों के बीच हुई बहस के बाद गोली चली है। जानकारी के मुताबिक ये घटना दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर हुई है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है।

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं। अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।

Tags:    

Similar News