Delhi Viral Video: महिला SI ने ससुर पर की थप्पड़ों से बरसात, देखती रही दिल्ली पुलिस

Delhi Viral Video: लेडी सब इंस्पेक्टर की ओर से पुलिस के सामने बुजुर्ग की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने लेडी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-09-06 16:45 IST

Delhi Viral Video female sub inspector 

Delhi Viral Video: एक महिला द्वारा पुलिस के सामने एक बुजुर्ग की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की तफ्तीश के बाद बुजुर्ग पर थप्पड़ों की बरसात करने वाली महिला दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब इंस्पेक्टर और डिफेंस कॉलोनी में तैनात है। वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग और कोई नहीं बल्कि लेडी एसआई का बुजुर्ग है। महिला एसआई का ससुराल पक्ष से अदालती लड़ाई चल रहा है। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लेडी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों के इसपर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। अधिकतर लोग महिला एसआई द्वारा अपने बुजुर्ग ससुर के साथ किए गए बर्ताव पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

घटना रविवार की बताई जा रही है। महिला एसआई की मां एक पुलिसकर्मी के साथ लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) स्थित ससुर के घर आई हुई थी। दोनों के बीच मारपीट से पहले सब इंस्पेक्टर की मां और बुजुर्ग के बीच तीखी बहस होती है। बहस के दौरान ही बुजुर्ग महिला एसआई की मां को धक्का दे देता है, जिस पर लेडी सब इंस्पेक्टर आगबबूला हो जाती हैं और इसके बाद अपने बुजुर्ग ससुर पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी इस रोकने की काफी कोशिश करता है, मगर वह इसमें नाकाम रहता है। इस पूरी घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुजुर्ग ने बहू पर लगाया परेशान करने का आरोप

64 वर्षीय बुजुर्ग का कहना है कि उसकी बहू दो साल से अपनी पुलिस पॉवर को दिखाकर उसे परेशान करती है और उनसे मारपीट करती है। बुजुर्ग ने रविवार को अपनी बहू और उसकी मां पर घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी महिला एसआई के विरूद्ध आईपीसी की धारा 323/427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News