Raebareli Viral Videos: स्कूली बच्चों के बीच हुई गैंगवार, 12 छात्रों को किया रेस्टिकेट
Raebareli Viral Videos: रायबरेली में स्कूली बच्चों के बीच हुई गैंगवार के खतरनाक परिणाम सामने आये हैं। यहां स्कूली बच्चों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद एक गुट ने स्कूली बस से बच कर भाग रहे बच्चों को सबक सिखाने के लिए बस पर पथराव किया है।;
Raebareli Viral Videos: रायबरेली में स्कूली बच्चों के बीच हुई गैंगवार के खतरनाक परिणाम सामने आये हैं। यहां स्कूली बच्चों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद एक गुट ने स्कूली बस से बच कर भाग रहे बच्चों को सबक सिखाने के लिए बस पर पथराव किया है। कई किलोमीटर तक बस का पीछा करने के बाद स्कूली बस के पिछले शीशे पर पथराव कर उसे तोड़ डाला है। हालांकि इस पथराव में सभी बच्चे बाल बाल बच गए हैं। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। सीओ सलोन ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे नाबालिग हैं इसलिए उनके अभिभावकों को बुलाकर काउंसलिंग और चेतावनी दी गई है। उधर घटना में इस्तेमाल दो बाइक को सीज करते हुए बारह छात्रों को स्कूल से रेस्टीकेट करा दिया गया है। मामला सलोन कोतवाली इलाके के सिटीजन पब्लिक स्कूल का है। यहां एक ही स्कूल के दो गुटों के बीच छुट्टी के समय झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद एक गुट स्कूली बस पर सवार होकर जा रहा था तभी दूसरे गुट के बच्चों ने कई किलोमीटर तक वाहन का पीछा कर उसपर पथराव किया था।