Viral Video: इस प्यारी बच्ची का टैलेंट देख पीएम मोदी भी हुए फैन, वीडियो देख आप भी हैरान हो जाएंगे

Viral Video: वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची पियानो बजा रही है, उसके साथ एक औरत गाना भी गा रही है। बच्ची ताल से ताल मिलाकर गजब की धुन बजा रही है, और साथ में वह गाना भी गा रही है।

Update:2023-04-25 20:00 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देख दिन बन जाता है। ये वीडियो बच्चों के या जानवरों के होते हैं, जिसे देख दिल खुश हो जाता है। वीडियो में वह कुछ ऐसी हरकते करते हैं, जिसे देख काफी मजा आता है। आज कल बड़ो के साथ-साथ बच्चे भी अपना जबरदस्त टैलेंट दिखा रहे हैं, जिसे देख हर किसी के होश उड़ जाए। ऐसी ही एक टैलेंटेड छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पियानो बजाती हुए नजर आ रही है।

PM Modi ने खुद शेयर किया बच्ची का वीडियो

वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची पियानो बजा रही है, उसके साथ एक औरत गाना भी गा रही है। बच्ची ताल से ताल मिलाकर गजब की धुन बजा रही है, और साथ में वह गाना भी गा रही है। बच्ची दिखने में बहुत ज्यादा क्यूट है, साथ ही उसका मुस्कान का चेहरा देख हर किसी का दिन बन जाने वाला है। सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बच्ची किसी छोटी बच्चे के तरह नहीं बल्कि किसी प्रोफ़ेशनल के तरह पियानो बजा रही है।

यूजर्स हुए हैरान

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खुद PM Modi ने ट्विटर पर शेयर किया है, इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर्स ने कमेंट किया हायी यह बहुत प्यारी है। यहां तक ​​कि मेरी बेटी भी किसी भी गाने के सही नोट्स, थोड़ा ट्रायल और एरर ढूंढने में सक्षम है और वह सटीक धुन के साथ आती है। नमस्कारम। कितनी प्रतिभाशाली छोटी लड़की है। प्रतिभा उसके पिछले जन्म से आ रही है।

Tags:    

Similar News