Raebareli: रात में अचानक लोगों को हुई बेचैनी, पड़ गए बीमार, प्रशासन में मचा हड़कम्प
सीएमओ वीरेन्द्र सिंह का कहना है की डीएम कैंप कार्यालय से सूचना मिली तो हमने तुरंत अपनी डॉक्टरों की टीम सही पर समय पर पुलिस लाइन भेज दी जहां पर जांच की गई तो वहां पर कुछ नहीं निकला
रायबरेली में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस लाइन के बाहर लोगों को अचानक सांस लेने में तकलीफ व आंखों में मिर्ची जैसे लगने लगी। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन कॉलोनी ,अमरीश पुरी व राना नगर जैसे मोहल्लों में अचानक हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। इस वक्त जबकि घरों में रह रहे लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक से उनकी सांस फूलने लगी। बेचैनी के आलम में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इसकी सूचना आनन-फानन में जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर राजेंद्र कुमार शुक्ला, सीओ सिटी वंदना सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित शहर कोतवाल और लेखपाल पहुंचे मौके पर पहुंचे।
शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने लोगों से पूछताछ की। वहीं पुलिस लाइन के बाहर अनुराग सोनकर ने बताया कि कल लगभग रात 10:00 बजे के करीब अचानक से लोगों की आंखों में मिर्च जैसी चुभन और सांस लेने में दिक्कत होने से घबराहट होने लगी और लेकिन यह स्थिति ज्यादा देर नहीं रही कुछ देर बाद ठीक हो गयी। इसके बाद पुलिस लाइन में एंबुलेंस पहुंच जाने से एक बार फिर लोगों में घबराहट हो गई। जबकि एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम एहतियात के तौर पर मौके पर पहुंची थी। समझा जा रहा है कि किसी रासायनिक पदार्थ के स्रावित होने से लोगों को तकलीफ होने लगी थी लेकिन एक समय अवधि बाद नुकसानदायक रासायनिक पदार्थ की तीव्रता कम होने लगी जिससे लोगों को राहत मिल गई।
वहीं सीएमओ वीरेन्द्र सिंह का कहना है की डीएम कैंप कार्यालय से सूचना मिली तो हमने तुरंत अपनी डॉक्टरों की टीम सही पर समय पर पुलिस लाइन भेज दी जहां पर जांच की गई तो वहां पर कुछ नहीं निकला इसके बाद हमारी टीम वापस लौट आई। हालांकि कहा यह जा रहा है कि गंध की तीव्रता कम होने पर डॉक्टरों ने जांच की इसलिए कुछ नहीं निकला। डाक्टरों ने लोगों को घरों के अंदर जाने की हिदायत भी दी। किसी अनहोनी घटना के ना घटने के चिकित्सकों के आश्वासन अन्य अधिकारी भी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।