Banda News:चोरी के आरोप में नाबालिक को बिजली के खंभे से बांध कर किया प्रताड़ित
Banda News: वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान और जांच के आदेश दिए।;
Banda News: यहां पर एक नाबालिक को बिजली के खंभे से बांधकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। नाबालिक पर चोरी का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया गया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। आरोप है कि नाबालिक ने टावर की केबल काट कर चोरी की थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि नाबालिक भाग न जाए, इस कारण बांधा गया था। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान और जांच के आदेश दिए। यह घटना नरैनी थाने के खलारी गांव की है।