Ind Vs Pak T20 World Cup: पहली बार जीत पर बोला पाकिस्तानी नेता, ये हिंदुओं के खिलाफ की जीत है
पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद (pakistan neta sheikh rashid statement) ने रविवार को एक वीडियो (video) जारी किया है।;
Ind Vs Pak T20 World Cup : ICC T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है। पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) के जीतने के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बेहद मायूस नज़र आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान सरकार के आंतरिक मंत्री शेख रशीद (pakistan neta sheikh rashid statement) का एक विवादित बयान सामने आया है। शेख रशीद ने कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत इस्लाम (हिंदुओं के खिलाफ) की जीत है।
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा भारतीय मुसलमान जश्न मना रहे हैं
पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद (pakistan neta sheikh rashid statement) ने रविवार को एक वीडियो (video) जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान (pakistan win india) ने भारत पर पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है और इस जीत के बाद भारतीय मुसलमान सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियों में कहा है, "भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत इस्लाम (हिंदुओं के खिलाफ) की जीत है। भारतीय मुसलमानों (Bhartiye musalman) और दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं।" बता दें कि शेख रशीद का यह बयान मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के शानदार प्रदर्शन के बाद आया है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत पर पहली बार जीत मिली
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan)को भारत पर पहली बार जीत मिली है। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। वहीं भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अक्टूबर 2021 से पहले भारत का कोई भी कप्तान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारा था। हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉंफ्रेंस में शामिल हुए।
विराट कोहली ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तारीफ की
प्रेस कॉंफ्रेंस में विराट कोहली ने पाकिस्तान की टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स (Pakistan cricketrs) ने शानदार बल्लेबाजी की। पाकिस्तानी गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से वो ज्यादा रन बनाने से चूक गएं। वहीं भारतीय टीम के खेल प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू नहीं कर सकी। विराट कोहली ने कहा, " पाकिस्तान ने हमें पूरी तरह से मैच से बाहर ही रखा। जब आप शुरुआत में 3 विकेट खो देते हो तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है। खासकर तब जब आपको पता है कि ओस पड़ने वाली है।"
इंडियन टीम को मिली 'द शो मस्ट गो ऑन' की सलाह
भारतीय क्रिकेट (indian cricket) प्रशंसकों की बात करें, तो निराशा के बावजूद कुछ लोगों का कहना है कि टीम इंडिया को हार को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए और इस हार से अच्छी सीख लेनी चाहिए। वहीं कुछ लोग भारतीय क्रिकेट टीम को ढ़ाढ़स बंधा रहे हैं। लोगों ने इंडियन टीम को 'द शो मस्ट गो ऑन' की सलाह दी है।