Ind VS Pak: ये 5 खिलाड़ी पाकिस्तान को फिर चटाएंगे धूल, कुछ ही घंटों बाद शुरू होगा महामुकाबला

India Vs Pakistan T20 World Cup Match: भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले हैं।

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-24 15:29 IST

India Vs Pakistan T20 World Cup Match: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 (T20 World CUP 2021 Super 12 Match) के मुकाबले शुरू हो चुके है। सुपर 12 का चौथा महामुकाबला के भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan t20 world cup match) टीम के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला यूएई (UAE) के दुबई इंटरनेशनशल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। चलिए जानते हैं टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी जो पाकिस्तान टीम को एक बार फिर हराने में अहम किरदार निभा सकते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले हैं। तीनों ही मैचों में विराट कोहली (virat kohli record t20 world cup against pakistan) ने शानदार बल्लेबाजी की है। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दिलाई। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अबतक तीन मैच खेले हैं। जिसमें कोहली ने 57 की औसत से 169 रन बनाए हैं। अगर कोहली का बल्ला चलता है तो पाकिस्तान टीम को भारत आसानी से एक बार फिर मात देगा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मुकाबले खेले हैं। चारों मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अच्छी शुरुआत दी है। वहीं एक मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma record t20 world cup against pakistan) ने अकेल टीम इंडिया को जिताया है। पाकिस्तान टीम के खिलाफ अगर रोहित रोहिथ शर्मा टीम इंडिया को एक बार फिर अच्छी शुरुआत देते हुए क्रीज पर 15-से 18 ओवर तक टिक जाते हैं। तो पाकिस्तान टीम को भारत बड़े ही अंतर से हरा देगा।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत ने आईपीएल के मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। पंत (rishabh pant t20 stats) भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत ने टी20 विश्व कप के हुए अभ्यास मैच में अपना तूफानी अंदाज दिखाया है। पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मध्य ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल इस समय टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं। केएल राहुल (kl rahul t20 world cup records) ने आईपीएल 2021 सीजन में और वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों में अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से क्रिकेट एक्सपर्ट का दिला जीत लिया है। केएल राहुल टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाज करते हैं। अगर केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती ओवरों में अच्छी बैटिंग कर ली तो पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए केएल राहुल को रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

जसप्रीत बुमराह ((Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए बेहद ही अहम खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah t20 world cup wickets) भारत को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटल में किसी भी टीम के खिलाफ शुरुआती विकेट दिलाते हैं। इसके साथ ही बुमराह मध्य ओवरों में गेंदबाजी करने के साथ डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर्स से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं देते हैं। बुमराह ने अपने करियर में अबतक 50 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें बुमराह ने 59 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइिंग इलेवन (India Team Playing 11)

1- विराट कोहली (कप्तान)

2- रोहित शर्मा (उपकप्तान)

3- केएल राहुल

4- सुर्यकुमार यादव

5- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

6- वरुण चक्रवर्ती

7- हार्दिक पांड्या

8- जसप्रीत बुमराह

9- रविंद्र जडेजा

10- मोहम्मद शमी

11- शार्दुल ठाकुर 

T20 World Cup 2021 ind vs pak match date,t20 world cup 2021 india vs pakistan date, india vs pakistan t20 world cup 2021, india vs pakistan t20 world cup 2021 team, india vs pakistan t20 world cup 2021 team list, india vs pakistan t20 world cup 2021 prediction, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live score, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live scorecard, india vs pakistan t20 world cup 2021 match live score today,india vs pakistan t20 world cup 2021 match live score today update, india vs pakistan t20 world cup 2021 match playing 11,india vs pakistan t20 world cup 2021 playing 11, india vs pak t20 world cup 2021 date, india vs pak t20 world cup 2021 dream team, india vs pak t20 world cup 2021 dream dream11, india vs pak t20 world cup 2021 dream11 prediction,india vs pak t20 world cup 2021 dream11 prediction today, india vs pak t20 world cup, jasprit bumrah t20 world cup wickets, virat kohli record t20 world cup against pakistan cricket, virat kohli record t20 world cup against pakistan cricket match, virat kohli record t20 world cup against pakistan cricket team,rohit sharma t20 world cup records,rohit sharma t20 world cup stats,rishabh pant t20 international record,rishabh pant t20 international record scorecard, Kl rahul t20 international record ,kl rahul t20 international records, kl rahul t20 international record score, jasprit bumrah t20 wickets,jasprit bumrah t20 international wickets, jasprit bumrah t20 international wickets today

Tags:    

Similar News