T20 IND vs SCO: टीम इंडिया ने शानदार 8 विकेट से दर्ज की जीत, राहुल ने 18 गेंदों में बनाया अर्धशतक

T20 World Cup: IND vs SCO Live: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज किया है। भारत ने महज 39 गेंदों में 89 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-11-05 19:35 IST

T20 World Cup:टीम इंडिया का सामना स्कॉटलैंड से: photo - social media

T20 World Cup: IND vs SCO Live: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में धमाल मचाया था। बॉलिंग में भी भारतीय गेंदबाजों का जादू देखने को मिला था। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने चौथे मुकाबले में आज टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज किया है।  

भारत को जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य

स्कॉटलैंड ने भारत को जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर ढेर हो गई। जॉर्ज मुन्सी ने 24 और माइकल लीस्क ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए।

आठ विकेट से जीती टीम इंडिया 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड की टीम पहली पारी में 85 रनों पर सिमटी गई और टीम इंडिया को जीतने के लिए 86 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज किया है।  

Live Updates
2021-11-05 16:26 GMT

86 रनों का टारगेट को पूरा किया, आठ विकेट से जीती टीम इंडिया

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड की टीम पहली पारी में 85 रनों पर सिमटी गई और टीम इंडिया को जीतने के लिए 86 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज किया है। केएल राहुल ने 50 और रोहित शर्मा ने 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने महज 39 गेंदों में 89 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया।

2021-11-05 16:18 GMT

केएल राहुल का अर्धशतक

केएल राहुल ने महज 18 बॉल में अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनके टी20 इंटरनेशनल का 14वां अर्धशतक है।

2021-11-05 16:16 GMT

भारत का पहला विकेट गिरा

पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिरा । रोहित शर्मा को ब्रेडली व्हील ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली।

2021-11-05 16:10 GMT


केएल राहुल और रोहित शर्मा: photo - social media


 


2021-11-05 16:04 GMT

भारत का स्कोर- 39/0

3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है। केएल राहुल 26 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

2021-11-05 15:56 GMT

भारत का स्कोर- 23/0

दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है। केएल राहुल 15 और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

2021-11-05 15:50 GMT

पहले ओवर में आठ रन

रोहित शर्मा 6 और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।

2021-11-05 15:48 GMT

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू, राहुल-रोहित उतरे मैदान में

2021-11-05 15:39 GMT

स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर ढेर 

स्कॉटलैंड ने भारत को जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर ढेर हो गई। जॉर्ज मुन्सी ने 24 और माइकल लीस्क ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए।

2021-11-05 15:28 GMT

 टीम इंडिया 86 रनों का मिला टारगेट 

स्कॉटलैंड की टीम 85 रनों पर सिमटी गई, टीम इंडिया को जीतने के लिए 86 बनाने पड़ेंगे टीम इंडिया की पहली शानदार पारी रही। 

Tags:    

Similar News