पाकिस्तान में बस दुर्घटना में 19 की मौत, 40 घायल

Update:2018-10-22 08:43 IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार रात को दो यात्री बसों की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना डेरा गाजी खान जिले में मुल्तान रोड पर हुई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल आज, सभी पंप 24 घंटे के लिए बंद

टीवी चनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक यात्री बस पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि दोनों बसों में से एक बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News