अभी-अभी: जवानों को गोलियों से भूना, सोते हुए हुआ बड़ा हमला-कईयों की मौत

वहीं इस हमले में नौ जवानों के मारे जाने की बात कही है। अफगानिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने इसे अंदरूनी हमला बताया है। दूसरी ओर तालिबान प्रवक्‍ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद के मुताबिक, इस हमले में दो दर्जन से अधिक जवानों की मौत हुई है।

Update: 2019-12-14 12:32 GMT

काबुल: दुनिया में आये दिन वैसे तो लाखों और करोड़ों लोगों की मौत होती हैं लेकिन उन्हीं मौतों के बीच कुछ ऐसी भी खबरें आती हैं जो दिल को दहला देती हैं। अफगानिस्‍तान के गजनी प्रांत में शनिवार को खूनी सुबह दिखाई दी। दरअसल, यहां एक अंदरूनी हमले में 23 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान का बड़ा खुलासा! जब भारत ने किया था स्ट्राइक, तो क्या किया पाक सेना ने

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया है कि इस हमले को तालिबान से प्रभावित सुरक्षा बल के सात स्‍थानीय जवानों ने काराबाग जिले में स्थित लिवानाई बाजार इलाके में इस हमले को अंजाम दिया। इन बागी जवानों ने सो रहे सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट के मुताबिक बागी जवान अपने हथियारों के साथ मौके से फरार हो गए हैं। इस बीच तालिबान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

अफगानिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने इसे अंदरूनी हमला बताया

वहीं इस हमले में नौ जवानों के मारे जाने की बात कही है। अफगानिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने इसे अंदरूनी हमला बताया है। दूसरी ओर तालिबान प्रवक्‍ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद के मुताबिक, इस हमले में दो दर्जन से अधिक जवानों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें—दर्जनों लाशें गंगा किनारे! देखकर कांप उठी सबकी रूह, जाने पूरा मामला

गौरतलब है कि करीब पिछले 6 सात महीनों के अंदर अफगानिस्‍तान के आधे हिस्‍से पर अपना नियंत्रण स्‍थापित करने वाले तालिबान से लगातार हमले हो रहे हैं। इससे पहले बीते जुलाई महीने में भी एक इंसाइडर अटैक की घटना सामने आई थी जिसमें अफगानिस्‍तानी सेना के एक जवान ने दक्षिणी कांधार प्रांत में एक हमले को अंजाम दिया था जिसमें दो अमेरिकी जवानों की मौत हो गई थी।

ट्रंप द्वारा तालिबान के साथ सीधी बातचीत

बीते शनिवार को अमेरिकी वार्ताकार जाल्‍मे खलीलज़ाद ने कतर में तालिबान प्रतिनिधियों के साथ बैठकें शुरू की हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप द्वारा वार्ता रद किए जाने के बाद तालिबान के साथ सीधी बातचीत की यह पहली पहल है।

Tags:    

Similar News