अभी-अभी 40 हत्या! दहल गया पूरा देश, इसने फैलाई सनसनी

लंदन के एसेक्स इलाके में बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि करीब 40 लोगों की हत्या से यहां सनसनी फैल गई। साथ ही बता दें कि मरने वालों में किशोर भी शामिल है। मामले में 25 साल के शख्स को मर्डर के शक को उत्तरी आयरलैंड से गिरफ्तार किया गया है।;

Update:2019-10-23 15:20 IST
अभी-अभी 40 हत्या! दहल गया पूरा देश, इसने फैलाई सनसनी
  • whatsapp icon

लंदन: लंदन के एसेक्स इलाके में बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि करीब 40 लोगों की हत्या से यहां सनसनी फैल गई।

साथ ही बता दें कि मरने वालों में किशोर भी शामिल है। मामले में 25 साल के शख्स को मर्डर के शक को उत्तरी आयरलैंड से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- सांसद की पत्नी ने बोला- रेप ऐसी चीज….. अब उनके साथ हुआ ऐसा

बता दें कि ये शव एक लॉरी कंटेनर से बरामद किए गए हैं, लॉरी कंटेनर के ड्राईवर को उत्तरी आयरलैंड से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- रामलीला को चाइल्ड पोर्न बोल फंसे एक्टर, जानें कहां मचा घमासान

चीफ सुपरीटेंडेंट एन्ड्रयू मरिनर ने कहा...

चीफ सुपरीटेंडेंट एन्ड्रयू मरिनर ने इस मसले पर कहा कि ये काफी दुखद घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है। हमारी टीम घटना के पीछे की असल वजह खोजने में लगी है। घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अजगर और BJP नेता: गाड़ी में था बैठा, जाने फिर क्या हुआ…

Tags:    

Similar News