सूडान: सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे 60 प्रदर्शनकारी
एक अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूह ने कहा है कि सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर के इस्तीफे की मांग को लेकर वहां पिछले तीन महीनों से चल रहे प्रदर्शन में सुरक्षा बलों के हाथों कम से कम 60 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।
काहिरा: एक अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूह ने कहा है कि सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर के इस्तीफे की मांग को लेकर वहां पिछले तीन महीनों से चल रहे प्रदर्शन में सुरक्षा बलों के हाथों कम से कम 60 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें...पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ में कांग्रेस, सपा और बसपा: PM मोदी
फिजिशियन फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक अल बशीर के सुरक्षा बलों ने कम से कम सात चिकित्सा शिविरों पर हमला किया और कम से कम 136 स्वास्थ्य कर्मियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने अस्पताल के वार्डों में आसू गैस के गोले छोड़े और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया। ऐसा कर रोगियों को चिकित्सा से वंचित कर दिया।
यह भी पढ़ें...सपा-बसपा व कांग्रेस में अब मंदिर जाने की होड़: महेंद्र नाथ पांडेय
पिछले साल दिसंबर में कीमतों में वृद्धि को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन आगे चल कर राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग में तब्दील हो गया।
एपी