पाकिस्तान पर खौफनाक हमला: 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोर्टार के गोले से मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय निवासियों ने शवों को मकान के मलबे से बाहर निकाला। पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे की है।

Update: 2020-02-03 05:55 GMT
पाकिस्तान पर खौफनाक हमला: 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। भले ​ही लोग पाकिस्तान को आतंकियों का ठिकाना मानते हैं लेकिन सच तो ये भी है कि पाकिस्तान खुद आतंकियों से परेशान है। यहां के कबायली जिले के बाजौर में अफगानिस्तान से लगी सीमा के पार से रविवार को मोर्टार से जोरदार हमला हुआ। इस हमले में करीब सात लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि...

बाजौर के पुलिस उपाध्यक्ष गुलजार खान ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत की सीमा से लगे बाजौर में हुई इस घटना की पुष्टि की। खान ने बताया कि सीमा के पास बना एक मकान मोर्टार के गोले का निशाना बना और इसमें मारे गये लोगों में चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से मोर्टार से दागे गये गोले के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें—जनरल रावत ने किया सरकार का बचाव, सेना में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर दिए संकेत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोर्टार के गोले से मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय निवासियों ने शवों को मकान के मलबे से बाहर निकाला। पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे की है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में आए दिन होती है झड़प

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते साल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तोरखम सीमा को चौबीसों घंटे खुले रखने का आदेश दिया था। हालांकि, संबंधों में सुधार की कोशिशों के बावजूद दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़पें होती रही हैं। पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान-अफगानिस्तान की खुली सीमा पर बाड़ लगाने का काम कर रही है ताकि लोगों की अवैध रूप से सीमापार आवाजाही पर रोक लग सके।

ये भी पढ़ें—भूकंप से थर्राया देश: इमरजेंसी व्यवस्था शुरू, घरों से बाहर भागे लोग

Tags:    

Similar News