काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी तखार प्रांत में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के बयान के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि यह विस्फोट चहाब जिले में एक घर के अंदर हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, संघर्षरत अफगानिस्तान में नागरिक युद्ध की चपेट में आकर हताहत हो रहे हैं। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन की रिपोर्ट के अनुसार 2017 के पहली तिमाही में 2,181 नागारिक हताहत (715 की मृत्यु और 1,466 घायल) हुए हैं।