Brazil Road Accident:ब्राजील में ट्रक और बस की भीषण टक्कर, जिंदा जल गए 38 लोग

Brazil Road Accident: इस दुर्घटना में 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें शहर टेओफिलो ओतोनी के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।;

Update:2024-12-22 08:04 IST
Brazil Road Accident

Brazil Road Accident (Pic:Social Media)

  • whatsapp icon

Brazil Road Accident: ब्राजील में एक दिल को दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा हो गया। यह भयंकर हादसा ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में उस समय हुआ जब एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 38 लोग जिंदा जल गए और 13 अन्य गंभीर घायल हो गए। घायलों को शहर टेओफिलो ओतोनी के पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयंकर था की देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब बस का एक टायर फट गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और इस दौरान बस की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते पुलिस और फायर विभाग के घटना स्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी, जिसमें 45 यात्री सवार थे। लेकिन रास्ते में ही बस का टायर फट गया और बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद एक कार भी आकर बस से टकरा गई, जिसमें कहा जा रहा है कि तीन यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

धू-धू कर जली बस

हादसे के बारे में मिनस गेरैस फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि यह हादसा राजमार्ग बीआर-116 पर हुआ। हादसे के बाद बस में आग लग गई जिससे बस धू-धू कर जल गई।

Tags:    

Similar News