Drone Attack on Russia: रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, 3 हाई राइज बिल्डिंग से टकराया किलर ड्रोन
Drone Attack on Russia:रूस का कजान शहर हाल ही में BRICS समिट की मेजबानी कर चर्चा में आया था। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। जिसे देख कर यह अंदाता लगाया जा सकता है कि यह हमला कितना खतरनाक था।;
Drone Attack on Russia: रूस के कजान शहर को निशाना बना कर बड़ा ड्रोन (यूएवी) अटैक किया गया है। यह हमला रूस के कजान शहर की तीन हाई राइज बिल्डिंगों को निशाना बना कर किया गया है। इस हमले के चलते भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है।
रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां की 3 हाई राइज बिल्डिंग से किलर ड्रोन टकराया, जिसके बार इन बिल्डिंगों में आग लग गई। रूस का कजान शहर हाल ही में BRICS समिट की मेजबानी कर चर्चा में आया था। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। जिसे देख कर यह अंदाता लगाया जा सकता है कि यह हमला कितना खतरनाक था। हमले के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बिल्डिंगों से बाहर आने लगे। लोगों में भारी दहशत देखा गया।
वीडियो और तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे किलर ड्रोन हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं। ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ भी नजर आ रहा है। रूस ने इस हमले का आरोप सीधे यूक्रेन पर लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था।
घरों में लगी आग, बिल्डिंग से निकाले गए लोग
हमले पर रूस के रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया है। वहीं, कजान के मेयर ऑफिस से रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को बताया गया है कि ड्रोन हमले के कारण तीन इमारतों सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग लग गई। ड्रोन हमले के कारण जिन इमारतों में आग लगी है, वहां ऑपरेशनल सेवाएं जारी हैं। सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। बिल्डिंग से लोगों को निकाला जा रहा है और उन्हें भोजन और रहने के लिए शेल्टर दिए जा रहे हैं।