America On Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं परअत्याचार पर भड़का अमेरिका, कहा- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा कीजिये

America On Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर अमेरिका ने आवाज उठाई है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-14 08:38 IST

America On Bangladesh

America On Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने जोर दिया है। वे बांग्लादेश में हो रही गतिविधियों पर बहुत बारीकी से नजर रखे हुए है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक पत्रकार ने सवाल पूछते हुए यह बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से देश भर में कई हिंदू अमेरिकी समूह विरोध मार्च निकाल रहे हैं, एक मार्च वीकेंड में व्हाइट हाउस के बाहर भी निकाला गया। विरोध में वे शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद "बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों की लगातार हत्याओं" के खिलाफ़ विरोध कर रहे हैं।

जिसके बाद उनसे पूछा गया की क्या अमेरिकी राष्ट्रपति को इन मुद्दों की जानकारी है और क्या उन्होंने संयुक्त राष्ट्र बैठक के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख डॉ. मुहम्मद यूनुस के साथ मुलाकात के दौरान इस बारे में बात की थी। 

अमेरिका ने बांग्लादेश पर क्या कहा 

सवालों के जवाब में जॉन किर्बी ने कहा कि हम इस पर बहुत, बहुत, बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं और राष्ट्रपति भी घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री के पदच्युत होने के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा की स्थिति कठिन हो गई है और हम इस चुनौती से निपटने के लिए उनकी कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सेवाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

बांग्लादेश ने क्या कहा 

सवालों के जवाब के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका सभी बांग्लादेशी नेताओं के साथ अपनी बातचीत में बहुत स्पष्ट रहे हैं कि धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और अंतरिम सरकार के नेताओं ने धर्म या जातीयता की परवाह किए बिना सभी बांग्लादेशियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बार-बार प्रतिबद्धता जताई है। 

Tags:    

Similar News