अमेरिका में पुलिस की गोली से किशोर की मौत, मार रहे थे कुत्ते को लेकिन...

Update:2017-06-23 16:40 IST

लॉस एंजेलिस : अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ के अंगरक्षकों द्वारा एक हिंसक कुत्ते पर काबू पाने के लिए चलाई गई गोली बहक कर एक किशोर को जा लगी, जिससे किशोर की मौत हो गई। शेरिफ के अंगरक्षकों को अंधेरा होने के कारण 17 वर्षीय किशोर नजर नहीं आया और कुत्ते पर चलाई गई गोली किशोर के सीने में जा लगी।

कुत्ते ने एक अंगरक्षक के घुटने पर काट लिया था और किशोर ने कुत्ते को काबू में कर लिया था, ताकि वह दोबारा हमला न कर सके। जिस अंगरक्षक को कुत्ते ने काटा था, जमीन से छिटककर कर गोली के कुछ टुकड़े उसे भी लगे।

किशोर के परिवार के एक सदस्य ने किशोर की पहचान अर्माडो ग्रेसिया के रूप में की।

शेरिफ विभाग होमीसाइड ब्यूरो के कैप्टन क्रिस्टोफर बर्गनर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जब कुत्ते पर गोली चलाई गई तो जमीन से छिटककर कुछ गोलियां किशोर और अंगरक्षक को जा लगीं।

उन्होंने इस घटना को बेहद, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

ग्रेसिया की एक रिश्तेदार एंबर एलकैंटर ने कहा कि अंगरक्षकों ने उन्हें बताया कि जब गोली चली तो किशोर कुत्ते को काबू में करने का प्रयास कर रहा था, ताकि वह दोबारा हमला न कर सके।

Tags:    

Similar News