ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पर भड़के ट्रम्प, कहा- राष्ट्र प्रमुखों से हुई बातचीत में सबसे खराब

टर्नबुल ने ट्रम्प को एक समझौते की याद दिलाते हुए साढे़ बारह सौ शरणार्थियों को वापस लेने की बात कह दी। ये शरणार्थी ऑस्ट्रेलिया के एक डीटेंशन सेंटर में प्रवास कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक यह बात सुनते ही ट्रम्प भड़क गये और टर्नबुल के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई।

Update:2017-02-02 14:36 IST

वाशिंगटन: हाल में सत्तासीन हुए अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल से तीखी झड़प हो गई है। अमरीकी अखबारों में छपी खबर और खुद ट्रम्प के ट्वीट से इसका खुलासा हुआ है।

भड़के ट्रम्प

-खबरों के मुताबिक अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को द्विपक्षीय बातचीत के लिये फोन किया था।

-बातचीत के दौरान टर्नबुल ने ट्रम्प को एक समझौते की याद दिलाते हुए साढे़ बारह सौ शरणार्थियों को वापस लेने की बात कह दी।

-ये शरणार्थी ऑस्ट्रेलिया के एक डीटेंशन सेंटर में प्रवास कर रहे हैं।

-खबरों के मुताबिक यह बात सुनते ही ट्रम्प भड़क गये और टर्नबुल के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई।

-बात इतनी बढ़ गई कि ट्रम्प ने फोन काट दिया और एक घंटे की तय बातचीत आधे घंटे से भी कम समय में खत्म हो गई।

-ट्रंप ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से कहा कि चार देशों के प्रमुखों से बातचीत में यह मेरी सबसे खराब बातचीत है।

-बताया जा रहा है कि भड़के ट्रम्प ने यह भी कहा कि अगला बॉम्ब अटैक करने वालों को ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

ओबामा की आलोचना

-अखबारों के हवाले से कहा गया है कि ट्रम्प ने टर्नबुल से कहा कि यह सबसे खराब समझौता है।

-अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक ट्वीट में ओबामा की आलोचना के स्वर में देश वालों से कहा कि क्या आप इस पर विश्वास करेंगे कि ओबामा ऐडमिनिस्ट्रेशन ने अवैध प्रवासियों को ऑस्ट्रेलिया से अमरीका लाने के लिए समझौता किय़ा था।

-ट्रम्प ने इस समझौते को मूर्खतापूर्ण बताया है।

Tags:    

Similar News