उत्तर कोरिया से रिहा हुए अमेरिकी स्टूडेंट की मौत, ट्रंप ने बताया- क्रूर

उत्तर कोरिया से कोमा की अवस्था में रिहा किए गए अमेरिकी स्टूडेंट ओटो वांबियर (Otto Warmbier)(22) की मौत हो गई है।;

Update:2017-06-20 13:32 IST
उत्तर कोरिया से रिहा हुए अमेरिकी स्टूडेंट की मौत, ट्रंप ने बताया- क्रूर

न्यूयॉर्क: उत्तर कोरिया से कोमा की अवस्था में रिहा किए गए अमेरिकी स्टूडेंट ओटो वांबियर (Otto Warmbier)(22) की मौत हो गई है। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने वांबियर की मौत पर दुख जताया और उत्तर कोरिया प्रशासन को क्रूर बताया।

उन्होंने कहा कि यह घटना ऐसी हुकूमतों के हाथों से मासूम लोगों को बचाने के अमेरिकी प्रशासन के संकल्प को मज़बूत करती है। वांबियर बीते सप्ताह ही 15 महीने की कैद से रिहा हुए थे।



वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वांबियर को बीते साल जनवरी में उत्तर कोरिया का दौरा करते समय एक होटल से प्रचार चिन्ह की चोरी करने की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया गया था।

ओटो के पिता का आरोप है कि उत्तर कोरिया में उनके बेटे पर जुल्म किए गए हैं। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि किसी भी परिवार के लिए कम उम्र में अपने बच्चे को खोने से अधिक दुखदायी कुछ नहीं होता।

Tags:    

Similar News