ईधर अर्जेंटीना ने जापान को ड्रा पर रोका, ऊधर कनाडा ने हराया कैमरुन को

अर्जेंटीना ने फीफा महिला विश्व कप मुकाबले में सोमवार को जापान को गोलरहित ड्रा पर रोक कर पहली बार अंक हासिल किया तो वहीं कनाडा ने कैमरून को 1-0 हरा कर अपने अभियान को जीत के साथ शुरू किया।

Update:2019-06-11 11:09 IST

पेरिस: अर्जेंटीना ने फीफा महिला विश्व कप मुकाबले में सोमवार को जापान को गोलरहित ड्रा पर रोक कर पहली बार अंक हासिल किया तो वहीं कनाडा ने कैमरून को 1-0 हरा कर अपने अभियान को जीत के साथ शुरू किया।

ग्रुप डी के मैच में 2011 की विजेता और 2015 की उपविजेता जापान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अर्जेंटीना ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया जिनके लिए यह ड्रा भी जीत से कम नहीं था। फीफा विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना की महिला टीम ने अंक हासिल किया।

यह भी देखें... भाजपा ने ‘जय श्री राम’ बोलने वाले पार्टी समर्थक की हत्या होने का आरोप लगाया

जापान ने मैच के ज्यादातर समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा लेकिन टीम अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति को नहीं भेद सकी।

दिन के एक अन्य मैच में कनाडा ने मध्यांतर से ठीक पहले कादिशा बुचानन के गोल के दम पर कैमरून को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम ग्रुप ई की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News