यूजर्स को ईमेल, टेक्स्ट के बारे में बताने वाली स्मार्ट लाइट बनी
एक कनाडाई डिज़ाइनर ने यूएसबी संचालित नाइटलाइट ऑमी मिनी बनाई है। जो वाई-फाई से कनेक्ट होने पर यूज़र्स को स्मार्टफोन पर आए नोटिफिकेशन के बारे में बताती है।
न्यूयॉर्क: एक कनाडाई डिज़ाइनर ने यूएसबी संचालित नाइटलाइट ऑमी मिनी बनाई है। जो वाई-फाई से कनेक्ट होने पर यूज़र्स को स्मार्टफोन पर आए नोटिफिकेशन के बारे में बताती है।
इसमें ईमेल, मेसेज, सोशल मीडिया जैसे नोटिफिकेशन दिखाने के 1.6 करोड़ रंगों के विकल्प मौजूद हैं। 1,500 रुपए की कीमत वाला यह डिवाइस वाई-फाई सिग्नल कमज़ोर होने पर लाल रंग फ्लैश करता है।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो
�