बांग्लादेश हिंसा: चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती

Bangladesh violence: बांग्लादेश में चिन्मय दास के वकील के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-03 09:40 IST

Bangladesh violence

Bangladesh violence: बांग्लादेश में विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले चिन्मय दास की गिरफ्तारी हुई और अब उनका केस लड़ने वाले वकील रमन रॉय पर हमला हो गया। जहाँ वकील रमन रॉय के घर में तोड़ फोड़ की गई। इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि इस समय बांग्लादेश में हिन्दुओं में लगातार हमले हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी तीन दिसम्बर को चिन्मय दास की रिहाई को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन इसी बीच उनके वकील पर हमला हो गया। अब वो आईसीयू में भर्ती हैं। 

चिन्मय दास के वकील पर हमला 

कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधाराम दास ने चिन्मय दास के वकील रमन रॉय की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि वकील रमन रॉय के लिए प्रार्थना कीजिये। उनकी सिर्फ इतनी गलती है कि वो चिन्मय दास का केस लड़ रहे हैं। इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़-फोड़ की और उन पर इतनी बुरी तरह हमला किया कि वो इस समय ICU में हैं। बता दें कि एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राधाराम दास ने कहा कि चिन्मय दास के वकील रॉय पर जो हमला हुआ वो कानूनी बचाव का नतीजा है। यह बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने वालों के सामने बढ़ते खतरे को सामने रखता है। 

पहचान छुपाएं इस्कॉन अनुयायी 

इस समय बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्थिति बहुत ख़राब है। इस्कॉन मंदिर को लेकर भी लगातार विवाद जारी है। इसीबीच कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने वहां के इस्कॉन के अनुयायियों को सलाह दी है। राधारमण दास ने कहा, 'मैं सभी भिक्षुओं और सदस्यों को सलाह दे रहा हूं कि संकट की इस घड़ी में, उन्हें खुद को बचाने और संघर्ष से बचने के लिए बहुत सावधान रहना चाहिए। मैंने सुझाव दिया है कि वे भगवा कपड़े पहनने और माथे पर सिंदूर लगाने से बचें। अगर उन्हें भगवा धागे पहनने की ज़रूरत महसूस होती है, तो उन्हें इसे इस तरह से पहनना चाहिए कि यह कपड़ों के अंदर छिपा रहे और गर्दन के चारों ओर दिखाई न दे।'

अपना सिर ढके इस्कॉन भिक्षु

कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने वहां के इस्कॉन के अनुयायियों को कहा कि अगर संभव हो तो वो अपना सिर ढक के रखें। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि इस्कॉन भिक्षुओं को यह कोशिश करनी चाहिए कि वो अपना सिर ढक के रखें। दास ने कहा कि पिछले सप्ताह कई भिक्षुओं और इस्कॉन सदस्यों को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से धमकाए जाने और उन पर हमला किए जाने के बाद उन्होंने सलाह जारी की थी। 

Tags:    

Similar News