बेलारूस राष्ट्रपति का भारत दौरा, रक्षा संबंधों को मिलेगी मजबूती

Update: 2017-09-11 11:51 GMT
बेलारूस राष्ट्रपति का भारत दौरा, रक्षा संबंधों को मिलेगी मजबूती

नई दिल्ली: बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंद्र लुकाशेंको के सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान भारत-बेलारूस के बीच रक्षा और सुरक्षा समेत अन्य द्विपक्षीय समझौते को मजबूती मिल सकती है। बेलारूस के राष्ट्रपति यह दौरा ऐसे समय कर रहे हैं जब दोनों देश अपने कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

इस दौरे के दौरान, लुकोशेंको राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार दोनों देश रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी और लोगों के आदान-प्रदान से जुड़े द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

दोनों देश इस दौरान क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों के आपसी संबंधों पर मूल्यांकन और विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

बयान के अनुसार, "लुकाशेंको के साथ आ रहे प्रतिनिधिमंडल के साथ एक व्यापार एवं समांतर बैठक आयोजित की जाएगी जिससे दोनों देशों के बीच अवसर और सहयोग में बढ़ोतरी हो सकती है।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News