बर्नार्ड केजनेव बने फ्रांस के नए PM, मैनुएल वाल्स की लेंगे जगह

फ़्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड केजनेव को प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने मंगलवार को फ़्रांस का नया प्राइम मिनिटर (पीएम) नियुक्त किया। बता दें कि प्रेसिडेंट पद के चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की खातिर फ्रांसीसी पीएम मैनुएल वाल्स ने इस्तीफा दे दिया था।

Update:2016-12-06 21:17 IST

पेरिस: फ़्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड केजनेव को प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने मंगलवार को फ़्रांस का नया प्राइम मिनिटर (पीएम) नियुक्त किया। बता दें कि प्रेसिडेंट पद के चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की खातिर फ्रांसीसी पीएम मैनुएल वाल्स ने इस्तीफा दे दिया था।

मैनुएल वाल्स ने मंगलवार को प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद केजेनोव को पीएम नियुक्त किया गया। ओलांद के ऑफिस की ओर से कहा गया कि वाल्स का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और प्रेसिडेंट ने बर्नार्ड केजनेव को पीएम नियुक्त किया है। इसके साथ ही उनसे नई सरकार का गठन करने को भी कहा है।

बीते ढाई साल से फ्रांस के पीएम रहे वाल्स ने सोमवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा था कि वह जनवरी में आयोजित होने वाले प्राइमरी चुनाव से पहले लड़खड़ाए हुए वाम पक्ष को आगे ले जाने के लिए इस्तीफा दे देंगे।

अपने आक्रामक भाषण में 54 साल के वाल्स ने कंजर्वेटिव विपक्ष और धुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट से लड़ने का संकल्प लिया। ये दोनों ही चुनाव में सोशलिस्ट से आगे चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News