Super Monday: डोकलाम गतिरोध खत्म, भूटान ने ली चैन की सांस

Update: 2017-08-29 11:56 GMT

थिंपू : भूटान ने मंगलवार को डोकलाम पठार पर भारत व चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध समाप्त होने का स्वागत किया। भूटन के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा, "भूटान डोकलाम इलाके में गतिरोध की जगह से दोनों पक्षों द्वारा सेना हटाने का स्वागत करता है।"

ये भी देखें: 20 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दीपिका पादुकोण बनी TWITTER क्वीन

भूटान ने आशा व्यक्त की कि यह घटनाक्रम संबंधित देशों के बीच मौजूदा समझौतों को ध्यान में रखते हुए भूटान, चीन और भारत की सीमाओं पर शांति और स्थिरता के प्रबंधन में योगदान देगा।

ये भी देखें: PHOTOS: नवाबों की नगरी पहुंची TV की खूबसूरत विलेन रितु, टिकीं सबकी नजरें

गौरतलब है कि भारत, भूटान और चीन के बीच तिराहे सीमा से लगे डोकलाम में दोनों देशों के बीच 75 दिनों से चल रहा सीमा विवाद सोमवार को खत्म हो गया।

ये भी देखें:चीन के दम पर पाक ने बंद की US से बातचीत, आतंकवाद पर मिली थी फटकार

Tags:    

Similar News