14,000 फीट पर विमान में धमाका, 6 फीट के छेद से नीचे गिरा यात्री

Update:2016-02-04 14:10 IST

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से जिबूती जा रहे एक यात्री विमान में 14,000 फीट की ऊंचाई पर विस्फोट के कारण हड़कंप मच गया। हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया। विमान में 74 यात्री सवार थे।

विमान में बना सुराख

-मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कम तीव्रता के इस विस्फोट से विमान में बड़ा सुराख हो गया।

-बुरी तरह झुलसा एक यात्री इस सुराख से बाहर गिर गया।

-डालो एयरलाइंस के विमान ने पिछले मंगलवार को मोगादिशु से जिबूती के लिए उड़ान भरी थी।

कुछ देर के लिए थमी थी सांसें

-उड़ान भरने के पांच मिनट बाद विमान में विस्फोट हुआ।

-विमान में छह फीट का सुराख हो गया।

-सुराख के कारण विमान में लो-प्रेशर बन गया।

-सभी लोगों को ऑक्सीजन मास्क पहनने पड़े।

-डैलो एयरलाइंस के सीईओ मोहम्मद इब्राहिम यासिन के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।

आतंकियों हमले की आशंका

-सोमालिया आतंकी संगठन अल-शबाब का गढ़ है।

-ऐसे में आतंकियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Tags:    

Similar News