ब्राजील की संसद राष्ट्रपति मिशेल टेमेर का तय करेगी भाग्य

Update:2017-08-01 16:24 IST

ब्रासिलिया : ब्राजील की संसद इस सप्ताह राष्ट्रपति मिशेल टेमर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला चलाए जाने को लेकर मतदान कराने का फैसला ले सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सदन के प्रतिनिधि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट पर सुनवाई करेंगे।

चूंकि संविधान, न्याय और नागरिकता संबंधी संसदीय आयोग ने पहले ही आरोपों को अस्वीकार करने के लिए मतदान किया था, इसलिए रिपोर्ट में यह सुझाव दिया जाएगा कि संसद भी इन आरोपों को अस्वीकार कर दे।

ये भी देखें: एक राष्ट्रपति जो चला रहा है देश का सबसे बड़ा माफिया ग्रुप…आरोप तो ऐसे ही हैं!

प्रतिनिधि बुधवार को मतदान से पहले एक पूर्ण सत्र में प्रॉसिक्यूटर-जनरल रॉड्रिगो जैनट द्वारा लगाए गए आरोपों पर चर्चा करेंगे।

मतदान की तारीख अभी निश्चित नहीं है, लेकिन संसद अध्यक्ष रॉड्रिगो माइया ने इसे शीघ्र ही आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है।

ट्रेमर के खिलाफ ट्रायल के लिए 513 प्रतिनिधियों में दो-तिहाई बहुमत या 342 प्रतिनिधियों की स्वीकृति की जरूरत होगी।

ये भी देखें:एक राष्ट्रपति जो एक साथ कई लड़कियों से करता था सेक्स…इंटर्न को पार्टी में बनाया शिकार

टेमर अपनी पूर्ववर्ती डिल्मा राउसेफ के महाभियोग के बाद राष्ट्रपति बने थे। यह ब्राजील के इतिहास में पहले राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ पद पर रहते आपराधिक आरोप लगे हैं।

टेमर के खिलाफ मामला मई में शुरू हुआ था, जब मीटपैकिंग ग्रुप जेबीएस के मालिक जोसले बतिस्ता ने जांचकर्ताओं के समक्ष कबूल किया कि उन्होंने राष्ट्रपति को रिश्वत दी थी।

Tags:    

Similar News