लंदन: ब्रिटेन में बेरोजगारी दर जनवरी से मार्च 2017 के दौरान घटकर 4.6 फीसदी रही है जो 1975 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (ओएनएस) के मुताबिक, एक साल पहले यानी 2016 में यह दर 5.1 फीसदी थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 2017 की पहली तिमाही में बेरोजगारी लोगों की संख्या 15.4 लाख रही है। बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) ने महंगाई बढ़ने की वजह से उपभोक्ता खर्च कम रखने की चेतावनी दी है। बीओई के गवर्नर मार्क कार्ने ने बताया कि ब्रिटेन के लोगों के लिए यह साल और भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। कीमतें बढ़ने के अनुरूप वेतन नहीं बढ़ेगा।
सौजन्य:आईएएनएस