ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा टेरेसा मे ने ब्रेग्जिट पर नए करार की रूपरेखा पेश की
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने मंगलवार को एक ‘‘नया’’ ब्रेग्जिट करार की रूपरेखा जारी की, जिसमें यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने को लेकर उनके विवादित समझौते के पहलुओं पर सुरक्षोपाय एवं कानूनी आश्वासन शामिल किए गए हैं।;
विपक्ष की एक प्रमुख मांग पर समझौता करते हुए टेरेसा मे ने वादा किया है कि यदि उनके करार की रूपरेखा को अगले महीने संसद के निचले सदन की मंजूरी मिल जाती है तो उसमें एक दूसरा जनमत संग्रह कराने को लेकर संसदीय मतदान का विकल्प शामिल किया जाएगा।
मंगलवार को लंदन में अपने एक संबोधन में टेरेसा मे ने कहा, ‘‘मैं इस अहम मुद्दे पर पूरे सदन में वाजिब ताकत की भावना को मानती हूं। लिहाजा, सरकार ‘विदड्रॉअल एग्रीमेंट बिल’ को पेश किए जाने पर उसमें दूसरा जनमत संग्रह कराने या नही कराने को लेकर प्रावधान शामिल करेगी।’’
यह भी पढ़ें....त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्नी के नाम औने पौने दाम पर जमीन खरीदी : कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘‘यह ‘विदड्रॉअल एग्रीमेंट बिल’ को पेश किए जाने से पहले होना चाहिए।’’
हालांकि, प्रधानमंत्री ने एक अन्य जनमत संग्रह कराने पर अपना विरोध एक बार फिर दोहराया।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि हाउस ऑफ कॉमंस को जनमत संग्रह के लिए मतदान करना पड़ा तो इसके लिए सरकार को ऐसे जनमत संग्रह के लिए प्रावधान करने होंगे, तो उन सांसदों से कहना चाहती हूं जो करार की पुष्टि के लिए दूसरा जनमत संग्रह चाहते हैं : आपको करार की जरूरत है और इसलिए ‘विदड्रॉअल एग्रीमेंट बिल’ चाहिए।’’
टेरेसा मे ने कहा कि जून 2016 में हुए जनमत संग्रह पर कदम आगे बढ़ाने का यह ‘‘आखिरी मौका’’ है।
(भाषा)
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने मंगलवार को एक ‘‘नया’’ ब्रेग्जिट करार की रूपरेखा जारी की, जिसमें यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने को लेकर उनके विवादित समझौते के पहलुओं पर सुरक्षोपाय एवं कानूनी आश्वासन शामिल किए गए हैं। टेरेसा को उम्मीद है कि इस करार को जब अगले महीने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में पेश किया जाएगा तो उसे हर पार्टी का समर्थन मिलेगा।