चीन में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी होटल की इमारत, 8 की मौत, कई लापता
चीन के जिआंगसु में एक होटल की इमारत ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग अब भी लापता हैं।
China Hotel Building Collapsed: चीन के पूर्वी इलाके (Eastern China) में स्थित जियांग्सू प्रांत के सुझोयू शहर में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 9 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल स्थानीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
दरअसल, सुझायू शहर में एक होटल की इमारत ढह (Building Collapse) गई, जिसकी चपेट में आकर 8 लोगों को मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद 9 लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने में जुट गए हैं। वहीं, मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।
मलबे में दबे 14 लोगों को निकाला गया बाहर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कल यानी सोमवार (12 जुलाई) दोपहर करीब 3 बजकर 22 मिनट पर हुआ है। होटल की इमारत ढहने (Hotel Building Collapsed) से 23 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 14 लोगों को मंगलवार सुबह 7 बजे तक ढूंढा जा चुका है, जबकि अभी भी 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबे से बाहर निकाले गए लोगों में से एक शख्स सुरक्षित बच गया है, जबकि 5 की हालत सामान्य है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे रेनोवेशन के चलते हुआ है। इस घटना के बारे में वुजियांग जिले के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। साथ ही होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।