अमेरिकी व्यापार युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देंगे : चीन

Update: 2018-07-06 09:57 GMT

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के समानों पर लगाए गए आयात शुल्क की तरह ही अमेरिकी सामानों पर भी आयात शुल्क लगाया जाएगा।

चीन ने यह बात अमेरिका द्वारा चीन के 34 अरब डॉलर मूल्य के समानों पर 25 अतिरिक्त कर लागू किए जाने के बाद कही है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह अमेरिका के तरीके से जवाब देने को बाध्य है, जिसने आर्थिक इतिहास में सबसे बड़ा व्यापार युद्ध शुरू किया है। लेकिन मंत्रालय ने शुल्क लागू करने की तारीख व समय का जिक्र नहीं किया है।

चीन के शुल्क के प्रभावी होने के साथ ही दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो जाएगा।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिका ने आर्थिक इतिहास में सबसे बड़ा व्यापार युद्ध शुरू किया है।"

उन्होंने कहा, "चीनी पक्ष अपने मूल राष्ट्रीय हितों व अपने लोगों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए जवाबी कार्रवाई करने को बाध्य है।"

बयान में कहा गया है कि ये शुल्क विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उल्लंघन करते हैं और एक विशेष 'व्यापार बुली' का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये वैश्विक उद्योग की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं।

इसके अलावा ये वैश्विक आर्थिक सुधार को नुकसान पहुंचाते हैं और वैश्विक बाजार में उथल-पुथल पैदा करते हैं।

अमेरिकी कंपनियों व लोगों के हितों को फायदा पहुंचाने के बजाय यह कदम अनुत्पादक व नुकसान पहुंचाने वाला साबित होगा।

मंत्रालय ने कहा कि चीन समय पर डब्ल्यूटीओ को प्रासंगिक परिस्थितियों की रिपोर्ट करेगा और मुक्त व्यापार और बहुपक्षीय तंत्र की रक्षा में अन्य देशों के साथ खड़ा होगा।

-आईएएनएस

Similar News