Xi Jinping : हाउस अरेस्ट की अफवाहों के बाद सामने आए शी जिनपिंग,..तो ये थी गायब होने की वजह
Xi Jinping : समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में चीन की उपलब्धियों के बारे में बीजिंग में आयोजित एक प्रदर्शनी का जिनपिंग ने दौरा किया।
Chinese President Xi Jinping : चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग हफ्ते भर गायब रहने के बाद अब सामने आए हैं। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक से लौटने के बाद से शी जिनपिंग का कोई अता-पता नहीं था। इसके चलते चीनी सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में चीन की उपलब्धियों के बारे में बीजिंग में आयोजित एक प्रदर्शनी का जिनपिंग ने दौरा किया। शी की सार्वजनिक उपस्थिति 16 सितंबर की आधी रात को उज्बेकिस्तान से बीजिंग लौटने के बाद हुई है। उस यात्रा से पहले, जिनपिंग आखिरी बार जनवरी 2020 में विदेश गए थे। तब उन्होंने वुहान शहर को लॉकडाउन करने से कुछ दिन पहले म्यांमार का दौरा किया था।
जानें क्यों गायब थे जिनपिंग
अब पता चला है कि जिनपिंग की हालिया अनुपस्थिति चीन के सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा से चीन लौटे सभी लोगों को सात दिनों के होटल क्वारंटाइन से गुजरना पड़ता है, इसके बाद तीन दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन होता है। यह दूसरी बार था जब शी ने अपने देश के जीरो कोरोना नियमों का पालन किया है।
जिनपिंग ने की थी हांगकांग यात्रा
जुलाई में जिनपिंग ने हांगकांग की यात्रा की थी। हांगकांग पर चीनी शासन के 25 साल का जश्न मनाने के लिए उनकी दो दिनी यात्रा हुई थी। उस यात्रा के बाद भी लगभग दो सप्ताह तक उनको सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था। यह दो साल से अधिक समय में उनका मुख्य भूमि चीन के बाहर पहला दौरा था, हालांकि वह हांगकांग में रात भर नहीं रहे थे।
चीन ज़ीरो कोरोना नीति पर अड़ा
बाकी दुनिया के विपरीत, चीन अब भी ज़ीरो कोरोना नीति पर अड़ा हुआ है जिसका उद्देश्य संक्रमण को खत्म करना है। लेकिन इस नीति का देश के भीतर काफी आलोचना हुई है। हाल ही में एक क्वारंटाइन सेंटर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।