Chinmay Das: बांग्लादेश में चिन्मय दास समेत 16 लोगों के बैंक खाते जब्त, जानें ISKCON को लेकर अब क्या हुई बड़ी कार्रवाई
Chinmay Das: बांग्लादेश बैंक की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने हिन्दू संत चिन्मय दास के बैंक खाते को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।
Chinmay Das: बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर फिर एक ताजा मामला सामने आया है। जहाँ बांग्लादेश बैंक की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़ी करवाई करते हुए हिन्दू संत चिन्मय दास और इस्कॉन के 16 सदस्यों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने चिन्मय दास समेत 16 और सदस्यों के बैंक अकाउंट ससपेंड कर दिए हैं। इस बात की जानकारी BFIU के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। उनके मुताबिक बांग्लादेश बैंक की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने देश के बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं।
फिलहाल 30 दिनों तक अकाउंट हुआ सस्पेंड
BFIU के तरफ से देशभर के बैंकों को लेटर भेजा गया है। जिसमे कहा गया है कि जिन लोगों के बैंक अकाउंट ख़ब्त किये गए हैं उनसे जुड़े व्यवसायों के खाते भी जरूरत पड़ने पर निलंबित कर दिए जायेंगे। भेजे गए लेकर में यह साफ़ आदेश दिया गया कि चिन्मय दास समेत सभी लोग 30 दिनों तक किसी भी तरह का लेन देन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा BFIU ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी इस लेन देन के निलंबन का समय बढ़ा दिया जायेगा।
चिन्मय दास समेत इनके अकाउंट हुए सीज
BFIU की तरफ से हुई कार्रवाई में चिन्मय दास के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं। इसके अलावा 16 और लोगों के अकाउंट भी सीज किये गए हैं। जिनमें कार्तिक चंद्र डे, अनिक पाल, सरोज रॉय, सुशांत दास, विश्व कुमार सिंह, चंडीदास बाला, जयदेव कर्मकार, लिपि रानी कर्माकर, सुधामा गौड़ शामिल हैं. इसके अलावा लक्ष्मण कांति दास, प्रियतोष दास, रूपन दास, रूपन कुमार धर, आशीष पुरोहित, जगदीश चंद्र अधिकारी और सजल दास के खाते भी शामिल हैं।
क्यों हुई कार्रवाई
बता दें कि चिन्मय दस और अन्य लोगों पर मनी लॉड्रिंग के तहत कार्रवाई हुई है। BFIU ने कहा है कि ट्रांजैक्शन सस्पेंड करने के इस आदेश पर मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के प्रावधान लागू होंगे। वित्तीय खुफिया इकाई के पत्र में उन सभी लोगों के नाम और राष्ट्रीय पहचान पत्र शामिल हैं, जिनके खाते निलंबित कर दिए गए हैं।